SSC GD Constable Notification Release 2025-26

SSC GD Constable Notification Release 2025-26: स्टाफ सिलेक्शन के द्वारा कांस्टेबलपदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति संबंधित ऑफिशियल विज्ञापन जारी हो चुका है जिसके अंतर्गत 25000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जीडी कांस्टेबल के पदों पर होगी ऐसे में यदि आप भीकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), असम राइफल्स, एसएसएफ और एनआईए में‌ वर्क करना चाहते हैं तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं

SSC GD Constable Notification Release

स्टाफ सिलेक्शन जीडी वैकेंसी 2025 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 निर्धारित किया गया है आवेदन ऑनलाइन तरीके से पूरा किया जाएगा इसके संबंध में पूरा विवरण हम आपको आर्टिकल में देंगे

SSC GD Recruitment 2025 Overview

Details Information
Authority Name Staff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (General Duty)
Forces Name BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, AR, SSF, NIA
Year2025
Mode of Application Online
Job LocationAcross India
Selection StagesCBT, PET/PST, Medical Test
Official Websitewww.ssc.gov.in

SSC GD Recruitment 2025 vacancy Details

इस वैकेंसी के अंतर्गत कुल मिलाकर 24487 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते है

SSC GD Recruitment 2025 Education Qualification

SSC GD constable vacancy 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास दसवीं की डिग्री होनी चाहिए

SSC GD Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल अधिकतम 23 वर्ष निर्धारित किया गया है हालांकि सरकारी नियम के अनुसार आरक्षित उम्मीदवार को उम्र सीमा में विशेष छूट दिया जाएगा

SSC GD Recruitment 2025 Application Fee

SSC GD vacancy के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं देना होगा

CategoryFee
General / OBC/ EWS₹100/-
SC / STNil
Female CandidatesNil

SSC GD Recruitment 2025 selection process

एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया में चार प्रमुख चरण शामिल हैं:

  1. कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
  3. शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  4. चिकित्सा परीक्षण

SSC GD Recruitment 2025 Exam Pattern

सीबीटी 160 अंकों की होगी जिसमें 80 प्रश्न होंगे।

विषयप्रश्ननिशानअवधि
सामान्य बुद्धि एवं तर्क2040
सामान्य ज्ञान2040
अंक शास्त्र2040
अंग्रेजी/हिंदी204060 मिनट

SSC GD Recruitment 2025 physical Eligibility

ऊंचाई (न्यूनतम):

वर्गपुरुषमहिला
सामान्य / ओबीसी / एससी170 सेमी157 सेमी
अनुसूचित जनजाति162.5 सेमी150 सेमी

छाती (केवल पुरुषों के लिए):

वर्गअविस्तृतविस्तारित
सामान्य / ओबीसी / एससी80 सेमी85 सेमी
अनुसूचित जनजाति76 सेमी81 सेमी

SSC GD Recruitment 2025 Apply Process

इस वैकेंसी के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके उपरांत आप अप्लाई के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एप्लीकेशन पेज ओपन होगा फिर आपसे जो जानकारी मांगा जाएगा उसका विवरण देगे उसकेबाद आप डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे फिर आपको अपना अप्लीकेशन जमा करके उसका प्रिंट आउट डाउनलोड करना है

महत्वपूर्ण लिंक

विवरणजोड़ना
एसएससी जीडी भर्ती 2025 आधिकारिक अधिसूचनाDownload Now
एसएससी जीडी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करेंऑनलाइन आवेदन
एसएससी आधिकारिक वेबसाइटएसएससी

महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजनतारीख
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ01 दिसंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025
सीबीटी परीक्षा तिथिफरवरी-अप्रैल 2026

Leave a Comment