नीत यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को हो चका है इसके बाद सभी स्टूडेंट्स अब यह जानना चाहते हैं या उनके मन में सवाल है कि इस बार नीट यूजी परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स क्या रहेगा तो उन सभी को बता दे कि हमने नीचे नीत यूजी के लिए कट ऑफ मार्क्स की जानकारी नीचे कैटेगरी वाइस प्रोवाइड करवाई है । वहां से आप आइडिया लगा सकते है कि नीट यूजी की कट ऑफ क्या रहेगी ।

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस बार नीट यूजी परीक्षा के अंदर फिजिक्स का पेपर बहुत ही हार्ड आया था इसके साथ ही बायोलॉजी भी टाइम कंज्यूमिंग थी जिसमें कारण इस बार कट ऑफ गिरने की संभावना है । इस बार कट ऑफ क्या रहेगी इसकी जानकारी आपको इसी ऑर्टिकल में नीचे दी हुई है ।
NEET UG Cut Off Marks Category Wise
नीट यूजी 2025 का पेपर मुश्किल रहा और इसका असर नीट कट-ऑफ 2025 पर भी देखने को मिलेगा। 2024 में नीट क्वेश्चन पेपर कुछ आसान था। साथ ही NEET में 720 में से 720 नंबर लाने वालों की संख्या पहले तो 67 थी, फिर बाद में ग्रेस मार्क्स का विवाद सुलझने पर 61 रह गई थी। एक्सपर्ट का कहना है कि 4 मई को हुई नीट परीक्षा में बायोलॉजी सेक्शन के साथ-साथ फिजिक्स के सवालों ने भी छात्रों को काफी उलझाया। कई छात्र तो एग्जाम सेंटर के बाहर रोते हुए दिखे।
अब सभी स्टूडेंट्स जानना चाहते है कि उनके कैटेगरी की कट ऑफ क्या रहेगी । आप यहां से देख सकते है –
सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 555 अंक (+/- 10 अंक)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 550 अंक (+/- 10 अंक)
अनुसूचित जाति (SC) – 450 अंक (+/- 10 अंक)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 430 अंक (+/- 10 अंक)
यह विभिन्न कोचिंग एक्सपर्ट और अन्य एजुकेशनल एक्सपर्ट के द्वारा बताई गई कट ऑफ है इसमें थोड़ा बहुत चेंजेस हो सकता है ।
NEET UG Result 2025
नीत यूजी 2025 का रिजल्ट इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार 14 जून को जारी किया जाएगा । जैसे ही रिजल्ट जारी होगा इसकी सूचना आपको दे देंगे । यदि आप नीट यूजी के रिजल्ट जारी होने की सूचना सबसे पहले पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते है । वहां आपको सबसे पहले सूचना मिल जाएगी ।