आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में अब भी बचपन की पुरानी फोटो लगी हुई है, तो यह कई बार पहचान सत्यापन में समस्या पैदा कर सकती है। कई लोगों को ऐसी स्थिति में बैंक, पासपोर्ट या अन्य सरकारी कामों के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। अब आप आसानी से अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI ने अब आधार अपडेट की प्रक्रिया को पहले से भी आसान बना दिया है, जिससे आप कुछ ही मिनटों में अपना फोटो अपडेट करा सकते हैं। इस लेख में हम आपको पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे ताकि आप आसानी से नया फोटो अपने आधार कार्ड में लगवा सकें।
आधार कार्ड में फोटो कैसे बदलें?
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) खोलें।
- होमपेज पर “My Aadhaar” पर जाएं और “Get Aadhaar” के नीचे “Book an Appointment” चुनें।
- खुले पेज पर अपने शहर और लोकेशन चुनकर “Proceed To Book Appointment” पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर और दिख रहे कैप्चा कोड भरें, फिर “Generate OTP” दबाकर मोबाइल पर आने वाला OTP दर्ज कर “Verify OTP” करें।
- OTP वेरिफाई होने के बाद अपॉइंटमेंट फॉर्म खुलेगा, इसमें अपना Aadhaar नंबर और Aadhaar में जो नाम है वह सही-सही दर्ज करें।
- राज्य और सिटी चुनें, फिर अपने नज़दीकी “आधार सेवा केंद्र” का चुनाव करें और Next पर क्लिक करें।
- Personal Details वाले पेज पर जाएँ और जहाँ विकल्प दिखे वहाँ “Photo / Biometric” के बॉक्स पर टिक करें। फिर Next पर क्लिक करें।
- अब उपलब्ध तारीख और टाइम स्लॉट में से अपना पसंदीदा समय चुनें और Next पर क्लिक करें।
- अपॉइंटमेंट विवरण आने पर सभी भरी हुई जानकारी ध्यान से पढ़ें।
- Submit करते ही आपका अपॉइंटमेंट कन्फर्म हो जाएगा, अपॉइंटमेंट का प्रिंट-आउट या स्क्रीन शॉट ज़रूर सेव कर लें।
- निर्धारित दिन और समय पर चुने हुए आधार सेवा केंद्र पर पहुँचें और अपना नया फोटो अपडेट/चेंज करवा लें।
ऐसे चेक करें आधार कार्ड फोटो अपडेट स्टेटस
- आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के बाद यह बदलाव तुरंत नहीं दिखेगा इसमें कुछ दिन लग सकते हैं।
- फोटो अपडेट करने के बाद आधार सेवा केंद्र से आपको URN के साथ एक स्लिप दी जाती है।
- इस URN नंबर की मदद से आप अपने आधार अपडेट स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
- UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से यह जांच सकते हैं कि आपका नया फोटो आधार कार्ड में अपडेट हुआ है या नहीं।
- एक बार फोटो अपडेट हो जाने के बाद आप UIDAI पोर्टल से नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटो अपडेट होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें नया आधार कार्ड
नीचे आसान स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दी जा रही है ताकि आप अपना अपडेटेड e-Aadhaar आसानी से डाउनलोड कर सकें-
- अपने ब्राउज़र में UIDAI की ऑफिशल साइट खोलें— myaadhaar.uidai.gov.in या uidai.gov.in पर जाएँ।
- “Get Aadhaar / Download Aadhaar” ऑप्शन चुनें।
- डाउनलोड के लिए अपना Aadhaar Number (12 अंक) या Enrolment ID (EID) या Virtual ID (VID) में से कोई एक भरें।
- नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को सही तरह दर्ज करें और Send OTP/ Generate OTP बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे दिए गए फील्ड में डालकर Verify and Download चुनें।
- OTP सत्यापन के बाद आपका e-Aadhaar PDF डाउनलोड हो जाएगा, यह PDF पासवर्ड-सुरक्षित होता है।









